राजसमंद.विधानसभा उपचुनाव के समर में इन दिनों प्रदेश के करीब 10 से ज्यादा मंत्री जुटे हुए हैं. ऐसे में प्रदेश के सहकारिता मंत्री और राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए, लेकिन वो यहां सवालों में ज्यादा गिरते नजर आए.
राजसमंद जिला अस्पताल से एक्सरे मशीन निंबाहेड़ा ले जाने के सवाल पर उदयलाल आंजना ने कहा कि यहां 2 महीने हैं और एक मशीन कबाड़ में पड़ी थी. ऐसे में मशीन को निंबाहेड़ा ले जाया गया. वहां मरीजों को इसकी ज्यादा जरूरत है. आंजना ने तो यहां तक कह दिया कि निंबाहेड़ा भी तो राजस्थान में ही है.
राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में इन दिनों डीएमएफटी फंड का मुद्दा गरमाया हुआ है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सरकार जिले के हक के पैसों को पहली बार जिले के बाहर ले गई. इस पर आंजना ने कहा कि कोविड-19 में परिस्थितियां ऐसी थी कि बाहर पैसों की जरूरत थी, इसलिए कुछ फंड राजसमंद से बाहर ले जाया गया. जबकि हर विधानसभा क्षेत्र को करीब सवा सौ करोड़ का फंड दिया गया है.