राजसमंद. देश में कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते आगामी 3 मई तक लॉकडाउन लगया गया है. वहीं सोमवार से इस लॉकडाउन में सरकार की ओर से थोड़ी ढील दी गई है. इसी बीच राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.
दीया कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की अनुमति नहीं देना स्वागत योग्य कदम है. इससे लॉक डाउन के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर क्षेत्र में सेवाएं दे रहे लघु दुकानदारों और व्यापारियों का मनोबल बढ़ेगा.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार को लेकर पहले से ही छोटे व्यापारियों में रोष व्याप्त है. ऐसे में सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को निषिद्ध करना व्यवस्था की दृष्टि से बड़ा कदम है. जिसका फायदा कोरोना संकट से सेवाएं दे रहे लघु व्यापारी वर्ग को मिलना ही चाहिए.