देवगढ़. राजस्थान के देवगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस की ओर से चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर तोलाराम खटीक ने नामांकन किया. वहीं, भाजपा की ओर से शोभालाल ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उम्मीदवार वापस बाड़ेबंदी में चले गए.
रतनगढ़ : नगर पालिका चुनाव 2021 के तहत आज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत के समक्ष दर्ज किए. कांग्रेस की ओर से अर्चना सारस्वत ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान नगर पालिका चुनाव प्रभारी राजेन्द्र मुंड, चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया व वर्तमान विधायक रफीक मंडेलिया ने अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका पहुंच कर रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत को नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु अर्चना सारस्वत के पक्ष में कांग्रेस का सिंबल पत्र सौंपा.