देवगढ़ (राजसमंद). जिला कलेक्टर पोसवाल ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत 18 साल से ऊपर सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण (Rajsamand District Collector Issued Order) बहुत जरूरी है. राजसमंद जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. आदेश में बताया गया है कि कोरोना टीका लेने पर ही अब राशन दिया जाएगा.
सोमवार को जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में अब तक 82 प्रतिशत पहली डोज एवं 52 प्रतिशत वैक्सीन की दूसरी डोज (Corona Vaccination in Rajsamand) लगी है. अब राशन कार्ड धारकों को कोरोना टीकाकरण कराने पर ही राशन दिया जाएगा. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि राशन कार्ड धारकों के परिवार के 18 साल के ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण होने पर ही राशन दिया जाए.