राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही मिलेगा राशन, यहां जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश - rajsamand district collector issued order

राजस्थान में राजसमंद जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल (Arvind Poswal DM Rajsamand) ने सोमवार को एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही राशन मिलेगा.

rajsamand district collector issued order
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद ही मिलेगा राशन

By

Published : Nov 29, 2021, 10:48 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिला कलेक्टर पोसवाल ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत 18 साल से ऊपर सभी लोगों का कोरोना टीकाकरण (Rajsamand District Collector Issued Order) बहुत जरूरी है. राजसमंद जिले को कोरोना मुक्त बनाए रखने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. आदेश में बताया गया है कि कोरोना टीका लेने पर ही अब राशन दिया जाएगा.

सोमवार को जारी आदेश में बताया गया है कि जिले में अब तक 82 प्रतिशत पहली डोज एवं 52 प्रतिशत वैक्सीन की दूसरी डोज (Corona Vaccination in Rajsamand) लगी है. अब राशन कार्ड धारकों को कोरोना टीकाकरण कराने पर ही राशन दिया जाएगा. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के सभी राशन डीलरों को निर्देश दिए हैं कि राशन कार्ड धारकों के परिवार के 18 साल के ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण होने पर ही राशन दिया जाए.

राजसमंद डीएम का राशन देने को लेकर निर्देश...

पढ़ें :Corona in Rajasthan: वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई तो हो जाएं सावधान...लग सकती है कई तरह की पाबंदियां

राजसमंद जिले में 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है. जिस कार्ड धारक परिवारों के सभी सदस्यों की उम्र 18 साल से ऊपर हो, पहली डोज लगाने के पश्चात 84 दिन कोविशील्ड वैक्सीन के व 28 दिन कोवैक्सिन के पूर्ण हो चुके हों, तो ऐसे में दूसरी डोज लेने के बाद ही परिवार के सभी सदस्यों के वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट प्राप्त करने पर योजना का लाभ दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details