राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार देर रात को आई रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज और सामने आए हैं, जिससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 135 पहुंचा है. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें-भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री
वहीं जिले में बुधवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 53, नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय से 16, राजसमंद ब्लॉक से 40, सीएससी केलवाड़ा से 13, सीएससी भीम से 4, सीएससी आमेट से 9, रेलमगरा सीएससी से 20 और खमनोर से 10 सैंपल जांच के लिए उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी बुनकर ने दी.