राजसमंद. जिले के नाथद्वारा में मंगलवार शाम भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे. वे सड़क मार्ग से उदयपुर से श्रीनाथजी के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह राजस्थान प्रभारी बनने के बाद पहली बार नाथद्वारा पहुंचे थे.
उदयपुर के प्रवास के दौरान उन्होंने संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात और बैठकें करने के अलावा प्रेस कांफ्रेंस की. भाजपा नेतृत्व ने डेढ़ महीने पूर्व ही अरुण सिंह को अविनाश राय खन्ना की जगह प्रदेश प्रभारी बनाया है.
प्रभारी बनने के बाद पहली बार नाथद्वारा पहुंचने पर राजसमंद भाजपा इकाई की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद वे श्रीनाथजी के संध्या आरती के दर्शन करने पहुंचे. दर्शनों के उपरांत स्थानीय न्यू कॉटेज में मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उनका मंदिर परंपरानुसार उपरना ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया.
पढ़ें-साल 2019 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने वाली सूफिया पहुंची राजसमंद
न्यू कॉटेज में कुछ देर स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद वे पुनः उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान उनके साथ चित्तौड़गढ़ संसद सीपी जोशी, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित आदि मौजूद रहे.