राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जुड़े हुए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. जिले में बुधवार को आरके जिला चिकित्सालय से 6, राजसमंद ब्लॉक से 10, केलवाड़ा से 14, आमेट से 13, खमनोर से 9, कुल 52 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भिजवाए गए थे.
6 लोगों ने पाई कोरोना पर विजय ऐसे में बुधवार को आई रिपोर्ट में तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने दी. उन्होंने बताया कि तीन कोरोना वायरस मरीज पाए गए. इनमें से 62 वर्षीय वृद्ध कुंभलगढ़ के गांव मोरचा से जबकि एक 22 वर्षीय युवक गिटोरीया से, एक 42 वर्षीय महिला बडारडा से है.
पढ़ेंःजुलाई माह में शुरू होंगी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं, सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रखा गया है और संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में बुधवार को आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 5 कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ेंःLDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी
एक व्यक्ति को कोविड-19 भिक्षु बोधि निलियम राजसमंद से छुट्टी दी है. इस तरह अब तक कुल 111 व्यक्ति कोरोना से मुक्ति पाकर स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अब तक 3 हजार 603 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 145 पॉजिटिव, 2,916 नेगेटिव और 231 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है.