राजसमंद. नवरात्र के शुरू होते ही जिले के प्रमुख माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही लगनी शुरू हो गई. शाम तक सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद माता रानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. जिले की सभी शक्तिपीठों और घरों में शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हुई.
राजसमंद: मां शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र की शुरुआत, मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़
राजसमंद में मां शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्र की शुरुआत हो गई है. शहर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई, जो शाम तक बनी रही.
वहीं शहर में मां राठासेण मातेश्वरी मंदिर में देर शाम को माता की पूजा-अर्चना और आरती की गई. जिसमें शहर भर के श्रद्धालु शामिल हुए तो वहीं शहर के आवरी माता मंदिर में भी भारी संख्या में शहरवासी पहुंचे. श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में आरती भजन कीर्तन किया.
रविवार से 9 दिन तक मां शक्ति के स्वरूपों की आराधना की जाएगी. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई. वहीं सभी मंदिर माता रानी के जयकारे से गूंजते रहे. वहीं राजसमंद शहर के विभिन्न मंडलों की ओर से गरबा का आयोजन किया जा रहा है. जिनकी शुरुआत रविवार से हो गई है.