राजसमंद.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राजसमन्द के नवीन भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि 25 अक्टूबर को दशहरे के दिन राजसमंद में भाजपा के नवीन भवन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा.
इसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित की ओर से प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया गया और आवश्यक जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई.
भवन निर्माण समिति के करण सिंह राव ने नवीन भवन को लेकर बैठक में अभी तक हुई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को प्रदेश से वरिष्ठ पदाधिकारी भी नवीन भवन के उद्घाटन के अवसर पर राजसमन्द में उपस्थित रहेंगे.
भाजपा जिला महामंत्री सुनील जोशी ने होने वाले भवन के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उद्घाटन के कार्यक्रम 24 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे. जिसमें शाम को सुन्दर कांड होगा और भवन को सजाया जाएगा. 25 अक्टूबर प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ करके नौ कन्याओं को भोजन करवाया जाएगा. उसके बाद 11 बजे नवीन भवन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से किया जाएगा.
पढ़ें-पुलिस स्मृति दिवस: राजसमंद में शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल की वजह से प्रमुख कार्यकर्ताओं के मध्य ही नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है. जिसमें कोविड 19 की सभी दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए ये उद्घाटन किया जाएगा.
इस बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल, संगीता कुंवर चौहान, जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान, राम लाल जाट, भाजयूमो जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, सभा पति सुरेश पालीवाल, प्रमोद गौड़, हिम्मत मेहता सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.