देवगढ़ (राजसमन्द). रविवार को देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है. देवगढ़ में भी नेहरू युवा केंद्र के कैरियर महिला मण्डल ओर महिला अधिकारिता विभाग राजसमंद की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों ने कई मुद्दों पर आवाज उठाई.
बस्सी में मनाया गया बालिका दिवस
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैनाड़ा में वृक्षारोपण व बालिका जन्मोत्सव मनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैनाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश चन्द महावर थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरदानी ने की. कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच रमेश महावर ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
पढे़ं:आज चुनाव हो जाएं तो तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना लेगी: अरुण सिंह