राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nathdwara Holi Celebration : श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम, अबीर-गुलाल से भक्त हुए सराबोर... - Devotees Were Drenched with Abir and Gulal

धर्मनगरी नाथद्वारा में होली महोत्सव की धूम (Nathdwara Holi Celebration) मची हुई है. गुरुवार को श्रीजी की हवेली में बालस्वरूपों के संग भक्तों ने होली खेली. दर्शन करने आए भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए. गोस्वामी विशाल बाबा ने गुलाल और अबीर उड़ाकर भक्तों को सराबोर किया.

Nathdwara Temple Holi Celebration
श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम

By

Published : Mar 17, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 10:34 PM IST

नाथद्वारा. श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम मची है. गुरुवार को गुलाल और अबीर से भक्त (Nathdwara Temple Holi Celebration) सराबोर हुए. कल शुक्रवार को सूर्योदय से पूर्व होलिका दहन होगा. वहीं, बृजवासियों ने रसिया का गान किया. इस दौरान देशभर से आए भक्तों ने नाथद्वारा की होली का खूब आनंद उठाया.

गुरुवार को भद्रा होने से शाम को शयन आरती में परम्परानुसार श्रीजी की दाढ़ी को गुलाल से रंगा गया और होली का दहन शुक्रवार सुबह सूर्योदय से पूर्व में किया जाएगा. राजभोग की झांकी में गोस्वामी विशाल बाबा ने श्रीजी को लाड़ लडाए. वहीं, प्रभु के पीछे लगी सफेद पिछवाई पर गुलाल और अबीर से चिड़िया बनाई गई और प्रभु के कमर में गुलाल की पोटली बांधी गई. बृजवासियों ने ढप, चंग, उपंग अदि बजाकर रसिया गान किया.

श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम

वहीं, निधि स्वरूप श्रीलाडलेलाल लालन प्रभु को भी अनूठे शृंगार में सजाया गया. बालस्वरूप को चबूतरे पर बिराजित किया गया. गोस्वामी विशाल बाबा ने भक्तों पर (Devotees Were Drenched with Abir and Gulal) गुलाल और अबीर का छीड़काव किया. भक्तों ने प्रभु संग होली खेलने का आनंद लिया.

पढ़ें :होली पर दिखीं मनोरम झांकियां: CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश को दर्शाया तो 'स्वर कोकिला' को भी दी श्रद्धांजलि

नाथद्वारा में होली दहन शुक्रवार को सूर्याेदय से पूर्व होगा : युवराज चिरंजीवी विशाल बाबा ने सभी पुष्टि-सृष्टि जगत को होली की बधाई व आशीर्वाद देते हुए बताया कि आज भद्रा होने से श्रीजी की होली का दहन शुक्रवार प्रात: होगा व डोलोत्सव भी उसी दिन मनाया जाएगा. श्रीजी मंदिर में डोलोत्सव का आयोजन भी शुक्रवार को होगा एवं नगर में धुलंडी भी मनाई जाएगी.

विशाल बाबा ने बताया कि सेवा क्रम अनुसार श्रीजी की आज शाम शयन के दर्शनों के दौरान दाढ़ी रंगी गई और कल सुबह सूर्योदय से पूर्व होलिका दहन किया जाएगा. जिसके बाद श्रीनाथजी में डोल उत्सव मनाया जाएगा. कल प्रभु को चार यूथ के भाव से चार राजभोग करवाए जाएंगे.

पढ़ें :Special : बीकानेर में होली की उमंग, लेकिन इस जाति के घरों में नहीं बनता खाना...जानें 350 साल पुरानी परंपरा

Last Updated : Mar 17, 2022, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details