नाथद्वारा. श्रीनाथजी की मंदिर में होली की धूम मची है. गुरुवार को गुलाल और अबीर से भक्त (Nathdwara Temple Holi Celebration) सराबोर हुए. कल शुक्रवार को सूर्योदय से पूर्व होलिका दहन होगा. वहीं, बृजवासियों ने रसिया का गान किया. इस दौरान देशभर से आए भक्तों ने नाथद्वारा की होली का खूब आनंद उठाया.
गुरुवार को भद्रा होने से शाम को शयन आरती में परम्परानुसार श्रीजी की दाढ़ी को गुलाल से रंगा गया और होली का दहन शुक्रवार सुबह सूर्योदय से पूर्व में किया जाएगा. राजभोग की झांकी में गोस्वामी विशाल बाबा ने श्रीजी को लाड़ लडाए. वहीं, प्रभु के पीछे लगी सफेद पिछवाई पर गुलाल और अबीर से चिड़िया बनाई गई और प्रभु के कमर में गुलाल की पोटली बांधी गई. बृजवासियों ने ढप, चंग, उपंग अदि बजाकर रसिया गान किया.
वहीं, निधि स्वरूप श्रीलाडलेलाल लालन प्रभु को भी अनूठे शृंगार में सजाया गया. बालस्वरूप को चबूतरे पर बिराजित किया गया. गोस्वामी विशाल बाबा ने भक्तों पर (Devotees Were Drenched with Abir and Gulal) गुलाल और अबीर का छीड़काव किया. भक्तों ने प्रभु संग होली खेलने का आनंद लिया.