राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: नाथद्वारा एसडीएम को भाजपा ने सीएम और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बिजली बिल कम करने को लेकर भाजपा की ओर से सीएम गहलोत व राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें बिजली बिल में रियायत की मांग की गई है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajamand news, rajasthan news
राजसमंद में नाथद्वारा नगर भाजपा ने सीएम व राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 21, 2020, 7:03 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).बीजेपी की ओर से उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें आमजन व व्यापारी वर्ग में बढ़े हुए बिजली बिल से निजात दिलाने की मांग की गई है. जिसके तहत भाजपा पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा पार्टी के महेश प्रताप सिंह ने बताया कि, राजस्थान की सरकार होटलों से चलाई जा रही है. वहीं आम जनता पर सरकार की ओर से बढ़े हुए बिजली बिल थोपे जा रहे हैं. उनका कहना है कि, एक तरफ तो जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार राहत प्रदान करने की बजाय लोगों से अधिक राशि वसूलने में जुटी हुई है. इस कारण शुक्रवार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंप कर आमजन को राहत दिलाए जाने की मांग की गई है.

पढ़ें-विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई डोनेटेड प्लाज्मा को फ्री करने की मांग

खुदी हुई सड़कों व गंदगी को लेकर डीएम के नाम ज्ञापन..

बता दें कि, नाथद्वारा नगर की खुदी हुई सड़कों व गंदगी को लेकर भी एक ज्ञापन भाजपा की तरफ से जिला कलेक्टर के नाम दिया गया है. इस ज्ञापन में विद्युत लाइनों के अंडर ग्राउंड करने के लिए की गई खुदाई व नाला निर्माण के बाद खुदी हुई सड़कों को ठीक नहीं करने से नगर में चारों तरफ गंदगी फैल रही है. जिससे आमजन को परेशानी होने की बात कही गई है. जिसके बाद जिला कलेक्टर से जल्द कार्रवाई करते हुए नगर के मंदिर मार्ग व परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करवाने की मांग भाजपा की ओर से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details