नाथद्वारा (राजसमंद).बीजेपी की ओर से उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें आमजन व व्यापारी वर्ग में बढ़े हुए बिजली बिल से निजात दिलाने की मांग की गई है. जिसके तहत भाजपा पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा पार्टी के महेश प्रताप सिंह ने बताया कि, राजस्थान की सरकार होटलों से चलाई जा रही है. वहीं आम जनता पर सरकार की ओर से बढ़े हुए बिजली बिल थोपे जा रहे हैं. उनका कहना है कि, एक तरफ तो जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकार राहत प्रदान करने की बजाय लोगों से अधिक राशि वसूलने में जुटी हुई है. इस कारण शुक्रवार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंप कर आमजन को राहत दिलाए जाने की मांग की गई है.