राजसमंद.जिले के नाथद्वारा नगर पालिका में 40 वार्डों के लिए मतगणना मंगलवार को एसएमबी कॉलेज में होगी. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि करीब 101 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा.
ईवीएम से परिणाम निकालने के लिए 8 खंड में विभाजित किया गया है. 5-5 वार्डों की मतगणना एक साथ होगी. आठ चरण में सभी 40 वार्डों के परिणाम घोषित होंगे. पहले चरण में 5 वार्ड की गणना परिणाम की घोषणा में एक घंटा लगने की संभावना है.
नाथद्वारा नगरपालिका की मतगणना मंगलवार को होगी गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. वहीं जिला प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है. इस बार के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों में जहां आपसी खींचतान देखी गई, जिससे इस बार का चुनाव दिलचस्प रहा क्योंकि दोनों ही पार्टियों को भितरघात का डर मंडरा रहा है.
यह भी पढे़ं: जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली
वहीं दूसरी और निर्दलियों की दावेदारी ने भी इस मुकाबले को और ज्यादा रोचक बनाया है. जिसके बाद सभी की निगाहें कल सुबह 8 बजे शुरू होने वाली मतगणना में टिकी है कि इस बार नाथद्वारा नगर पालिका में किस पार्टी का बोर्ड बनता है.