नाथद्वारा (राजसमंद). नगर पालिका में पिछले दिनों पालिका आयुक्त और पार्षद पतियों के मध्य हुए विवाद में मंगलवार को सभी पालिककर्मियों ने पालिका परिसर में जमा होकर पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसको लेकर उन्होंने पालिकाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपकर 48 घंटो का अल्टीमेटम दिया है. वहीं पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा.
इस दौरान अन्य पालिककर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्रता करने और कार्यो में रुकावट पैदा करने के आरोप भी लगाएं. जिस पर पालिकाध्यक्ष और पार्षद दिनेश एम जोशी ने जल्द समस्या का समाधान कर पूर्ववृत्त स्थिति लाने का अश्वशन दिया.