राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पालिका कर्मियों ने पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

राजसमंद के नाथद्वारा में मंगलवार को पालिक कर्मियों ने पालिकाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा है. जहां ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पालिका कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, Municipal personnel submitted memorandum
पालिका कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 9, 2021, 6:25 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद). नगर पालिका में पिछले दिनों पालिका आयुक्त और पार्षद पतियों के मध्य हुए विवाद में मंगलवार को सभी पालिककर्मियों ने पालिका परिसर में जमा होकर पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसको लेकर उन्होंने पालिकाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपकर 48 घंटो का अल्टीमेटम दिया है. वहीं पार्षद पतियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार किया जाएगा.

इस दौरान अन्य पालिककर्मियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्रता करने और कार्यो में रुकावट पैदा करने के आरोप भी लगाएं. जिस पर पालिकाध्यक्ष और पार्षद दिनेश एम जोशी ने जल्द समस्या का समाधान कर पूर्ववृत्त स्थिति लाने का अश्वशन दिया.

इस दौरान अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गहलोत की अध्यक्षता में परमेश गहलोत, रमेश पवार, अशोक गहलोत, भीमराज तरवाड़ी सहित सभी सफाई कर्मी और नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढ़ेंःExclusive: 8 हजार लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा: लोकायुक्त पीके लोहरा

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पालिका सभागार में वार्ड में काम करवाने की बात को लेकर पार्षदों और कुछ पार्षद पतियों ने आयुक्त का घेराव किया था और गहमागहमी के माहौल के बाद आयुक्त की ओर से चार लोगों के खिलाफ अभद्रता करने का मामला दर्ज करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details