राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के नाथद्वारा और आमेट में नगर पालिका चुनाव संपन्न, दोनों नगरपालिका का औसत मतदान 79.52 प्रतिशत - राजसमंद न्यूज

राजसमंद के नाथद्वारा और आमेट में नगर पालिका आम चुनाव की मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. नाथद्वारा में जहां 81.87 प्रतिशत मतदान हुआ, तो वहीं आमेट में 74.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं मतदान के दौरान नव मतदाता खासा उत्साहित नजर आए.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news

By

Published : Nov 16, 2019, 9:00 PM IST

राजसमंद. शनिवार को जिले के नाथद्वारा और आमेट में नगर पालिका आम चुनाव के तहत मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. नाथद्वारा में जहां 81.87 प्रतिशत मतदान हुआ, तो वहीं आमेट में 74.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इसी तरह दोनों नगरपालिका का औसत मतदान 79.52 प्रतिशत दर्ज किया गया.

नगर पालिका आम चुनाव 2019 नाथद्वारा तथा आमेट में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हुआ. जो कि शाम 5 बजे तक जारी रहा दोनों ही नगरपालिका में मतदान के दौरान नागरिकों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. तथा नव मतदाताओं से लेकर वयोवृद्ध मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र के इस पर्व में अपने दायित्व का निर्वहन किया.

पढे़ं- झुंझुनूः पिलानी नगर पालिका चुनाव में 76.54 प्रतिशत मतदान

वहीं दोनों नगर पालिका में प्रत्येक मतदान बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था. तथा पुलिस जवानों ने भी पूर्व मुस्तैदी के साथ दिव्यांग वृद्धि आदि मतदाताओं का यथा उचित सहायता प्रदान की. जहां आमेट नगर पालिका में 25 वार्डों के लिए 56 प्रत्याशी मैदान है. तो वहीं नाथद्वारा नगर पालिका में 101 प्रत्याशी मैदान में है. दोनों ही नगर पालिका क्षेत्रों में मतदान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत प्राप्त नहीं हुई, तथा कानून व्यवस्था भी बनी रही. अब 19 तारीख को मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details