राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: राजसमंद में कांग्रेस ने दर्ज की जीत, प्रत्याशी ने कहा- बीजेपी के कुशासन से परेशान हो गई थी जनता - नगर पालिका चुनाव की मतगणना

राजसमंद के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने आमेट नगर पालिका और नाथद्वारा नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाया. वहीं जीत की घोषणा होते ही पटाखे और मिठाई का दौर शुरू हुआ. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े पर नाचते गाते जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.

नगर निकाय चुनाव 2019, Municipal elections 2019

By

Published : Nov 19, 2019, 3:33 PM IST

राजसमंद.जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई. वहीं करीब डेढ़ घंटे बाद ही आमेट नगर पालिका का परिणाम सामने आया तो कांग्रेस ने आमेट नगर पालिका और नाथद्वारा नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाया.

राजसमंद में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

जैसे ही कांग्रेस के उम्मीदवार लगातार जीतते गए, वैसे ही पटाखे और मिठाई का दौर शुरू हुआ. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े पर नाचते गाते जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. वहीं चुनाव जीतने के बाद आमेट नगर पालिका में कांग्रेस के चेयरमैन प्रत्याशी कैलाश मेवाड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है. जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.

पढ़ेंः निकाय चुनाव के परिणाम पर CM गहलोत ने जताया जनता का आभार, कहा- अब शहरों में भी हो सकेगा बेहतर विकास

उन्होंने कहा कि कुंभलगढ़ की जनता विधायक सुरेंद्र सिंह के काम और नीतियों से परेशान हो चुकी थी. इसी कारण लंबे समय बाद यहां कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आमेट नगर पालिका में कई विकास के काम होंगे. जिसमें सफाई, पानी और बिजली समेत कई अन्य काम करवाए जाएंगे. गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस ने कैलाश मेवाड़ा को टिकट देकर मैदान में उतारा और उन्होंने अपने बलबूते पर पूरे आमेट चुनाव में जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details