राजसमंद.जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई. वहीं करीब डेढ़ घंटे बाद ही आमेट नगर पालिका का परिणाम सामने आया तो कांग्रेस ने आमेट नगर पालिका और नाथद्वारा नगरपालिका में अपना बोर्ड बनाया.
जैसे ही कांग्रेस के उम्मीदवार लगातार जीतते गए, वैसे ही पटाखे और मिठाई का दौर शुरू हुआ. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े पर नाचते गाते जश्न मनाते हुए दिखाई दिए. वहीं चुनाव जीतने के बाद आमेट नगर पालिका में कांग्रेस के चेयरमैन प्रत्याशी कैलाश मेवाड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है. जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके भाजपा के कुशासन के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.