राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद पहुंचा मुक्ति 'कारवां', बाल श्रम और बाल तस्करी के खिलाफ 4 दिनों तक करेगा जागरूक - बचपन बचाओ आंदोलन

राजसमंद जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में 'बचपन बचाओ आंदोलन' के तहत चल रहा 'मुक्ति कारवां' पहुंचा. जो कि आने वाले 4 दिनों तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरेगा और लोगों को बाल तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ जागरूक करेगा.

राजसमंद पहुंचा मुक्ति कारवां, mukti carvan reached rajasmand
राजसमंद पहुंचा मुक्ति कारवां

By

Published : Feb 13, 2020, 11:32 AM IST

राजसमंद. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और राजस्थान पुलिस के सहयोग से प्रदेशभर में चल रहा मुक्ति कारवां वाहन कलेक्ट्री परिसर पहुंचा. जहां जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और राजसमंद पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने इस मुक्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

राजसमंद पहुंचा मुक्ति कारवां

यह मुक्ति कारवां वाहन आगामी 4 दिनों में राजसमंद जिले के विभिन्न गांव से होकर गुजरेगा. जहां यह बाल श्रम और बाल तस्करी के खिलाफ लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही इन सभी कामों के लिए उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा.

पढ़ें:पाली: सिलिकोसिस शिविर में 3 महीने से चिन्हित श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण, पीड़ितों का आंकड़ा चौंकाने वाला

जिला कलेक्टर ने बताया कि मुक्ति वाहन 14 तारीख को खमनोर और नाथद्वारा में, साथ ही 15 फरवरी को केलवा क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्मों के माध्यम से आम जनता को प्रेरित करेगा. वहीं इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता और बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कृष्णकांत सांखला भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details