राजसमंद.जिले के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में सोमवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने श्रीनाथजी की संध्या आरती (Mukesh Ambani Visits Shrinathji Temple) में शामिल होने के साथ भगवान के दर्शन किए. इसके बाद अंबानी मोती महल पहुंचे जहां गोस्वामी विशाल बावा ने अंबानी को शॉल ओढाकर व श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ बेटे अनंत अंबानी, होने वाली बहु राधिका मर्चेंट और मनोज भाई मोदी भी साथ रहे.
अंबानी ने तिलकायत पुत्र विशाल बाबा से करीब दो घंटे चर्चा की. जिसके बाद वे कार से धीरज धाम पहुंचे. यहां कुछ देर आराम (Ambani in Shrinathji Temple in Rajsamand) किया. मुकेश अंबानी के राजसमंद आने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. वहीं जेड सुरक्षा होने के कारण पुलिस प्रशासन की ओर से मीडिया को भी मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया.