राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद से बीजेपी सांसद हरिओमसिंह राठौड़ ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने के दिए संकेत - हरिओम सिंह राठौड़बीजेपी

राजसमंद से सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए हैं. बताया जा रहा है की राठौड़ ने अपने इस निर्णय से पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया है. वहीं बीजेपी ने राठौड़ के इस निर्णय को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.

सांसद हरिओम (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 17, 2019, 8:38 PM IST

राजसमंद. सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है की राठौड़ ने अपने इस निर्णय से पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया है. वहीं बीजेपी ने राठौड़ के इस निर्णय को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.

मधुप्रकाश चढ्ढा, बीजेपी मीडिया संयोजक


दरअसल राजसमंद से बीजेपी सांसद हरिओम सिंह राठौड़ का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा है. जिसके चलते दिल्ली के मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां हालत ठीक ना होने से उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद राठौड़ का स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. फिलहाल उनकी बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है.


माना जा रहा है कि स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है. रविवार को राजसमंद भाजपा प्रवक्ता ने सांसद हरिओम सिंह राठौड़ के स्वास्थ्य खराब होने के कारण आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. वहीं बीजेपी ने राठौड़ के इस निर्णय को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है.


वहीं राजसमंद संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि राठौड़ संसद में मोदी के साथ बीते वक्त का याद करते हुए उनकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि यह मेरे राजनीतिक जीवन का सबसे बेहतरीन समय था. जब पीएम मोदी का अगुवाई में काम करने का अवसर मिला. बता दें कि साफ छवि रखने वाले हरिओम सिंह राठौड़ 2014 के चुनाव में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को भारी मतों से हराया था. वही राठौड़ के आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने को लेकर उनके समर्थकों में मायूसी है. अब देखना होगा कि बीजेपी इस पर किस प्रत्याशी को लेकर क्या नई रणनीति बनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details