राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दिया कुमारी की मांग को मिली स्वीकृति...राजसमंद, अजमेर और पाली जिले में बिछेगी गैस पाइपलाइन - सांसद दिया कुमारी न्यूज

राजसमंद जिले की सांसद दिया कुमारी के लगातार संपर्क पत्र व्यवहार और मांग को देखते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सांसद की राजसमंद संसदीय क्षेत्र के लिए औद्योगिक और घरेलू गैस पाइपलाइन की महत्वाकांक्षी मांग को स्वीकृत कर लिया है. बता दें कि अब राजस्थान के राजसमंद, अजमेर और पाली जिले में गैस पाइप लाइन बिछाया जाएगा.

सांसद दिया कुमारी न्यूज, MP Diya Kumari News, गैस पाइपलाइन न्यूज, Gas Pipeline News

By

Published : Aug 28, 2019, 6:59 PM IST

राजसमंद.जिले की सांसद दिया कुमारी ने मंगलवार को एक बड़ा तोहफा राजसमंद संसदीय क्षेत्र को दिया है. बता दें कि पिछले दिनों लोकसभा के बजट सत्र के दौरान सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लगातार संपर्क कर राजसमंद संसदीय क्षेत्र के लिए औद्योगिक और घरेलू गैस पाइपलाइन की मांग की थी. वहीं लगातार संपर्क पत्र व्यवहार और मांग को देखते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सांसद की इस महत्वाकांक्षी मांग को स्वीकृत कर लिया.

राजसमंद, अजमेर और पाली जिले में बिछेगी गैस पाइप लाइन

सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के स्नेह और आशीर्वाद की वजह से ही काम में सफलता और काम करने की ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि घरेलू गैस के साथ औद्योगिक और वाणिज्य क्षेत्र को भी कनेक्शन दिए जाएंगे.

पढ़ें- 'राजस्थान में अधिक से अधिक निवेश करे जापान, ताकि नौजवानों को रोजगार मिले'

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि पाइपलाइन मंजूरी के संबंध में केंद्रीय मंत्रालय से पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें राजस्थान के राजसमंद जिले में गैस पाइप लाइन बिछाना स्वीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखित रूप से बताया है कि योजना को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड पीएनजीआरबी प्रस्तुतकारी योजना को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड जीएल को अधिकृत किया गया है.

मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि भौगोलिक क्षेत्र GA में गैस वितरण CGD नेटवर्क 10वीं बोली के दौर में राजसमंद, अजमेर और पाली जिले में प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड पीएनजीआरबी प्रस्तुतकारी योजना इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड IGL,198 सीएनजी स्टेशनों को विकसित करेगा, जो 10 लाख पीएनजी घरेलू कनेक्शन प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले 8 वर्षों में स्टील पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड IGL घरेलू गैस के साथ संपूर्ण भौगोलिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक और वाणिज्यिक इकाइयों को भी गैस उपलब्ध कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details