राजसमन्द. सांसद दीयाकुमारी ने राज्य में टिड्डी दल के भीषण प्रकोप को समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से दवा छिडकाव और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शासन सचिवालय, जयपुर को लिखे पत्र में सांसद दीया कुमारी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दल के भीषण आक्रमण से किसानों की फसले बुरी तरह से बर्बाद हो रही है.
राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के डेगाना, मेड़ता, जैतारण, ब्यावर भी इस टिड्डी प्रकोप से ग्रसित है. सांसद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पहले ही आमजन और किसान वर्ग परेशान है. एक एक करके आ रही प्राकृतिक आपदाएं मेहनतकश किसान की कमर तोड़ रही है. वर्तमान समय में एक किसान वर्ग ही ऐसा है, जो धरती से धन निकाल सकता है. सरकार किसानों पर आ रही विपदाओं को गंभीरता से ले और राहत के छींटे डाले ताकि किसान निराशा के वातावरण से उभरकर अपने आत्म विश्वास के साथ मजबूती से कृषि कार्य को आगे बढ़ा सकें.