राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी दल से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएं: सांसद दीया कुमारी - rajasthan news

देश में फैले कोरोना वायरस को लेकर सांसद दीया कुमारी ने टिड्डी दल के भीषण प्रकोप को समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से दवा छिड़काव और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की. जिससे किसानों की दिक्कत कम हो सकें.

राजसमंद की खबर, rajasthan news
सांसद दीयाकुमारी ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

By

Published : May 11, 2020, 8:29 PM IST

राजसमन्द. सांसद दीयाकुमारी ने राज्य में टिड्डी दल के भीषण प्रकोप को समाप्त करने के लिए सरकार की ओर से दवा छिडकाव और प्रभावित किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शासन सचिवालय, जयपुर को लिखे पत्र में सांसद दीया कुमारी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में टिड्डी दल के भीषण आक्रमण से किसानों की फसले बुरी तरह से बर्बाद हो रही है.

राजसमन्द संसदीय क्षेत्र के डेगाना, मेड़ता, जैतारण, ब्यावर भी इस टिड्डी प्रकोप से ग्रसित है. सांसद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से पहले ही आमजन और किसान वर्ग परेशान है. एक एक करके आ रही प्राकृतिक आपदाएं मेहनतकश किसान की कमर तोड़ रही है. वर्तमान समय में एक किसान वर्ग ही ऐसा है, जो धरती से धन निकाल सकता है. सरकार किसानों पर आ रही विपदाओं को गंभीरता से ले और राहत के छींटे डाले ताकि किसान निराशा के वातावरण से उभरकर अपने आत्म विश्वास के साथ मजबूती से कृषि कार्य को आगे बढ़ा सकें.

पढ़ें-राजसमंद में कल हटेगा कर्फ्यू, कलेक्टर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही ये बात

ओलावृष्टि, असमय अति वर्षा के कारण किसानों की रबी की फसलों में पहले से ही काफी नुकसान हो चुका है. टिड्डी दल के आक्रमण ने खरीब की फसल, सब्जियां और बड़े पेड़ भी बर्बाद कर दिए है. अतः आपसे अनुरोध है कि किसानों की फसलों और आजीविका को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कोई एक्शन प्लान बनाया जाए और टिड्डी दल को मारने के लिए खेतों में छिड़काव करवाते हुए फसल बचाने के ठोस उपाय किये जाए. सांसद दीया कुमारी ने पूर्व में और वर्तमान में टिड्डी दल के प्रकोप के कारण बर्बाद हो चुकी फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details