राजसमंद. जिले में वीसी के माध्यम से पंचायत स्तर तक डिजिटल ग्राम योजना से जुड़े प्रतिनिधियों को सांसद दीया कुमारी ने सम्बोधित किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि सभी अपनी अपनी पंचायत में सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शुरुआत करे.
डिजिटल ग्राम योजना को ग्राम तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजसमंद जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भारत सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम (सीएससी) के सहयोग से प्रारंभ किए जा रहे विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई) सेंटर से जोड़े गए युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनको अपने कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली समझाई. इस दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि डिजिटल प्रणाली से जुड़कर राजसमंद विविध क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा. वहीं, युवा वर्ग और विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के साथ विभिन्न योजनाओं को जानने समझने का अवसर मिलेगा.
पढ़ें :संसद के शून्यकाल में सांसद दीया कुमारी ने उठाया जयपुर के रामगढ़ बांध का मुद्दा
18 फरवरी 2020 को की थी शुरुआत...
मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दीया कुमारी ने डिजिटल गांव जन कल्याणकारी योजना का 18 फरवरी को शुभारम्भ किया था. जिसका कार्यन्वयन कॉमन सर्विस सेण्टर की ओर से किया जा रहा है.