राजसमंद. पंचायत चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है नेता उतने ही जोर शोर से प्रचार में जुट गए हैं. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में ब्यावर और जैतारण विधानसभा में सांसद दीया कुमारी ने जनसभाएं की. इस दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि राज्य सरकार तो सिर्फ नाम के लिए है.
दीया कुमारी का गहलोत सरकार पर हमला दीया कुमारी ने भाजपा को पंचायत चुनावों में सफलता मिलने पर दुगुनी रफ्तार से विकास का जनता से वादा किया. दीया कुमारी ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार विकास के कार्य करवाने तो दूर घोषणा पत्र के वादे भी पूरे नहीं कर पाई. किसानों का कर्जे माफ, रोजगार और महंगाई भत्ता देने की बात कहकर कांग्रेस सत्ता में आई थी लेकिन 2 साल गुजर जाने के बाद भी कुछ नहीं किया गया.
पढ़ें:लव जिहाद: CM गहलोत के Tweet पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खड़े किए सवाल, कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राहत देने की बजाय उल्टे बिजली बिल की दरों को बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी. सांसद ने जनता से कहा कि पंचायत चुनाव में आपके पास अच्छा मौका है कांग्रेस को सबक सिखाने का. दीया कुमारी ने प्रत्याशियों के चयन पर कहा कि भाजपा ने जनता से पूछ कर उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसलिए भाजपा के ही जिला प्रमुख और प्रधान बनने जा रहे हैं.
पहले चरण के लिए 23 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. सभी चरणों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.