राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से मन व्यथित : सांसद दीया कुमारी - प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी

प्रदेश में बढ़ रही महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर राजसमंद सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री को एक ई-मेल भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा कि विगत कुछ महिनों से राज्य में महिलाओं और नाबालिक बेटियों के विरुद्ध अत्याचार निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं. जिनमें दुष्कर्म, अपहरण और हत्या जैसे अपराध प्रमुख हैं और अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है.

राजस्थान न्यूज, rajsamand news
बेटियों और महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री को भेजा ईमेल

By

Published : Oct 4, 2020, 8:40 PM IST

राजसमंद.प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है.महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर सांसद और प्रदेश महामंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से मन व्यथित है, पता नहीं बेटियों को इस त्रासदी से कब मुक्ति मिलेगी.

दुष्कर्म की खबरें लगातार अखबार की सुर्खियों में हैं. महिलाएं और बालिकाएं डर से सहमी हुई हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिन्तित हैं. ऐसे कठिन समय में सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए तुरन्त सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री को भेजे ईमेल में सांसद ने कहा कि विगत कुछ महिनों से राज्य में महिलाओं और नाबालिक बेटियों के विरुद्ध अत्याचार निरन्तर बढ़ते जा रहे हैं.

जिनमें दुष्कर्म, अपहरण और हत्या जैसे अपराध प्रमुख है. पिछले कुछ समय में दुष्कर्म की घटनाएं चरम पर पहुंच चुकी है और ऐसा लगने लगा है कि अपराधियों में सरकार, कानून और पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है. अपराधी अपराध करके निडर होकर घूम रहे हैं और हत्या जैसे जघन्य अपराधों को भी अन्जाम दे रहे हैं. ऐसी ही घटनाएं जयपुर, धौलपुर, बारां, सिरोही, बांसवाड़ा, चुरू, सवाईमाधोपुर, अलवर, झुन्झुनू, सीकर, हनुमानगढ, आदि जिलों में हुई हैं.

पढ़ें-यूपी के हाथरस में राजनीतिक दलों और मीडिया को रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण : रावत

राज्य में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र ईमेल किया है. सांसद ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और दुष्कर्म की रोकथाम के लिए पुलिस को सर्तक किए जाने के लिए विशेष निर्देश प्रदान किए जाने की आवश्यकता है. साथ ही अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details