राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सांसद दिया कुमारी शोक जताया, कहा- राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति - MP mourns the death of Arun Jaitley

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राजसमंद सांसद दिया कुमारी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है. सांसद दिया कुमारी ने कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को इस परिस्थिति में धैर्य प्रदान करें.

सांसद दिया कुमारी, sansad diya kumari

By

Published : Aug 25, 2019, 2:17 AM IST

राजसमंद. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है. जेटली राजनेता के साथ एक अच्छे वकील भी थे. मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली को कड़े फैसले लेने वाले और बड़े आर्थिक सुधार के तौर पर भी याद किया जाएगा. सांसद ने कहा कि ईश्वर उनके परिजनों को इस परिस्थिति में धैर्य प्रदान करें.

पढ़ें: अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंह और पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, रणवीर सिंह राठौड़, संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल पालीवाल, प्रवीण नंदवाना, भूपेंद्र पालीवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सांसद दिया कुमारी शोक जताया

पढ़ें: एसआरके कॉलेज में ABVP प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि पूर्व अरुण जेटली की कुछ दिनों पहले अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details