राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मावली-मारवाड़ रेल मार्ग का काम अटका नहीं, जल्द होगा शुरू: दीया कुमारी

सांसद दीया कुमारी ने कहा है, कि मावली-मारवाड़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन का काम जल्द ही शुरू होगा. तय समयसीमा के मुताबिक काम चल रहा है. फरवरी 2020 तक DPR तैयार होगी. ये रेल मार्ग मार्ग मारवाड़ से मेवाड़ के बीच 5 जिलों को जोड़ता है.

Mavli Marwar rail route news, मावली मारवाड़ रेल मार्ग का काम
'जल्द शुरू होगा मावली-मारवाड़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन का काम'

By

Published : Dec 8, 2019, 12:51 PM IST

राजसमंद.मावली-मारवाड़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन के कार्य को लेकर सांसद दीया कुमारी ने कहा है, कि फरवरी 2020 में इसकी डीपीआर तैयार होना है. जो लोग इस काम को नहीं होने की बात फैला रहे हैं. वो इस मामले को सनसनीखेज बनाना चाह रहे हैं.

'जल्द शुरू होगा मावली-मारवाड़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन का काम'

सांसद ने बताया, कि लोकसभा के पहले सत्र में भी उन्होंने रेल राज्य मंत्री के सामने इस विषय को उठाया था, जिसका उन्हें जवाब भी मिला था. उन्होंने कहा, कि इस कार्य के लिए वन विभाग की एनओसी आनी है. इसके बाद काम शुरू होगा. डीपीआर बनने में भी अभी समय है, और हम लोग समयसीमा के साथ चल रहे हैं. सांसद ने कहा, कि प्रोजेक्ट में देरी नहीं हो रही है. इस विषय को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें आश्वासन भी मिला है.

ये पढ़ेंः हैदराबाद एनकाउंटर पर ईटीवी भारत पर बोलीं सांसद दीया कुमारी, कहा- बिल्कुल सही हुआ, आरोपियों ने खुद ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली

इस मार्ग की लंबाई 152 किलोमीटर है. ये मार्ग मारवाड़ से मेवाड़ के बीच पाली, जोधपुर, राजसमंद, चित्तौड़ और उदयपुर के 5 जिलों को जोड़ता है. ये रेलमार्ग पर्यटन, तीर्थ यात्रा और उद्योगों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लंबे समय से यहां के बाशिंदे इस मार्ग के कारण परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details