राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'आत्मनिर्भर भारत' मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच : सांसद दीया कुमारी - प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना

स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना शुुरू की है. इस योजना के तहत फुटपाथ पर बैठने वाले छोटे दुकानदारों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए देकर उनकी मदद की जा रही है. इस योजना को लेकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी सोच है.

rajasthan news, राजसमंद न्यूज
सांसद दीया कुमारी ने की मोदी सरकार की तारीफ

By

Published : Jul 12, 2020, 1:56 PM IST

राजसमंद.देश में छोटे उद्योग और लघु उद्योग के लिए मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की शुुरुआत की गई है. जिसके तहत स्ट्रीट वेंडरों को सरकार 10 हजार रुपए देगी. जिससे लोगों की मदद हो सके.

मोदी सरकार की इस योजना को लेकर राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मोदी सरकार की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी सोच है. जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्य व्यवसाय को सर्वाधिक लाभ होने की आशा है. उन्होंने बताया कि फुटपाथ पर बैठकर व्यापार करने वाले हो या हथगाड़ी पर फल या सब्जी का व्यापार करने वाले सूक्ष्म व्यवसायी, केंद्र सरकार ने सबके लिए रोजगार का पुख्ता प्रबंधन किया है.

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को दस हजार तक कि राशि का ऋण वितरित किया जाएगा. जिससे नए और पुराने सभी तरह के पंजीकृत पथ विक्रेताओं को इसका लाभ मिलेगा. वहीं, नियमित भुगतान करने पर ऋण राशि पर 7 प्रतिशत ब्याज की माफी दी जाएगी. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए सरकारी और संगठन स्तर तक मुस्तैदी से कार्य किया जाएगा.

पढ़ें-भीलवाड़ा में किरण माहेश्वरी साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- जनता को दे रहे धोखा

मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल लेन-देन करने वाले व्यापारियों को 1 साल में बारह सौ रुपए तक का कैशबैक दिया जाएगा. जहां पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी. वहां सत्यापन के साथ ई-मित्र से प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details