राजसमंद.राजसमंद की भाजपा सांसद दीयाकुमारी ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग (MP Diya Kumari demands to Union environment minister) की है. सांसद ने मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर यह मांग की.
दीयाकुमारी ने अन्य मामलों को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को जल्द टाइगर रिजर्व घोषित करने, कुंभलगढ़ के आस-पास के क्षेत्र का एरिया नोटिफाई करने तथा यहां की आबादी को ध्यान में रखते हुए नोटिफिकेशन एरिया एक किलोमीटर किए जाने की अपील की.