राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक से की मुलाकात - Meeting with Director General of Archaeological Survey of India

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की महानिदेशक उषा शर्मा से मंगलवार को मुलाकात की और ऐतिहासिक हल्दी घाटी को उसके ख्याति अनुरूप सुविधा युक्त बनाए जाने का अनुरोध किया.

राजसमंद सांसद दीया कुमारी, राजसमंद न्यूज, rajasthan latest news,  Rajsamand MP Diya Kumari,
सांसद दीया कुमारी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की महानिदेशक

By

Published : Nov 27, 2019, 12:01 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की महानिदेशक उषा शर्मा से मंगलवार को मुलाकात की. जिसमें दीया कुमारी ने ऐतिहासिक हल्दीघाटी को उसके ख्याति अनुरूप सुविधा युक्त बनाए जाने कुंभलगढ़ दुर्ग और मेड़ता में मीरा संग्रहालय पर लाइट एंड साउंड शो के साथ रखरखाव और विश्व स्तरीय हेरिटेज सुविधा उपलब्ध कराएं जाने का अनुरोध किया.

सांसद दीया कुमारी ने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक से मुलाकात

साथ ही सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हल्दीघाटी,कुंभलगढ़ दुर्ग और मीरा मां का मेड़ता एक ऐसा पूजनीय स्थान है. जहां की मिट्टी से पूरा राष्ट्र गौरवान्वित महसूस करता है. यह शौर्य और भक्ति का परिचय देने वाला ऐसा विलक्षण अध्याय है, जिसे हर कोई युवा पीढ़ी को सिखाना चाहता है. लेकिन वहां सुविधाओं का अत्यंत अभाव है. जिससे पर्यटन निराश हो जाता है.

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि महानिदेशक से मुलाकात के दौरान सांसद दिया कुमारी ने ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग और मेड़ता की मीराबाई के संग्रहालय पर लाइट एंड साउंड शो रखरखाव के साथ विश्व स्तरीय हेरिटेज सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें : ये देखो! बकाया नहीं मिला तो चढ़ गया टॉवर पर...

सांसद दीया कुमारी ने यह भी कहा कि भक्त शिरोमणि मीराबाई सिर्फ मेड़ता ही नहीं पूरे देश की में भक्ति आस्था का प्रमुख पर्यटन और धार्मिक केंद्र है. जहां दूर- दराज से बड़ी संख्या में पर्यटन व श्रद्धालु आते हैं. वहीं पर्यटन के माध्यम से रोजगार के भी अवसर बढ़ते हैं. ऐसे में इन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details