राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने आयुष मंत्री श्रीपद नाइक से मुलाकात की. इस दौरान राजसमंद सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र स्वीकृत करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को घर-घर पहुंचाना चाहिए. वर्तमान परिवेश में जब पूरे विश्व में कोरोना जैसी बीमारी फैल रही है. इसका एकमात्र उपाय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है. इसके अंदर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकती है.
पढ़ें:सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर से की मुलाकात
बातचीत के दौरान सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय आयुष मंत्री को राजसमंद में होने जा रहे योग मेले के मुख्य अतिथि के रूप में आने का निमंत्रण देते हुए आयुष हॉस्पिटल हेतु शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया.