राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी राजसमंद दौरे पर, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत.... - MP Diya Kumari on Rajsamand's tour

सांसद दीया कुमारी बुधवार को राजसमंद दौरे पर हैं. वे गायत्री शक्तिपीठ किशोर नगर में केंद्र सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. सांसद भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगी.

देवगढ़ विधानसभा, राजसमंद न्यूज, rajsamand news, MP Diya Kumari
दीया कुमारी राजसमंद दौरे पर

By

Published : Jan 15, 2020, 11:01 AM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी बुधवार को राजसमंद के दौरे पर रहेंगी. दीया कुमारी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. इस दौरान वे गायत्री शक्तिपीठ में केंद्र सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी.

दीया कुमारी राजसमंद दौरे पर

जानकारी के अनुसार राजसमंद और देवगढ़ विधानसभा प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में सांसद दीया कुमारी शामिल होंगी. संसदीय मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया, कि सांसद दीया कुमारी बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ किशोर नगर में केंद्र सरकार के 6 महीने की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी. इस दौरान वे लोगों को केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में और उनकी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी.

यह भी पढ़ें. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 17 जनवरी तक लखनऊ दौरे पर, राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में होंगे शामिल

इसके बाद वे सांसद कार्यालय और कलेक्ट्रेट में कार्यकर्ता और आमजन के साथ मुलाकात करेंगी. वे लोगों की समस्याएं भी सुनेंगी. सांसद विद्या निकेतन देवगढ़ के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाग लेंगी. वहीं इसके साथ ही वे पंचायत चुनाव को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगी और अलग-अलग वार्डवार कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इस दौरान वे शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर भी मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details