राजसमंद. सांसद दीया कुमारी शनिवार को राजसमंद के दौरे पर रहीं और कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं. भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने के बाद कई जगहों पर पहली बार पहुंचने पर उनका स्वागत भी किया गया. प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार हरिओम उपवन पहुंची सांसद दीयाकुमारी ने पारिजात पौधे का रोपण किया. बता दें कि पिछले दिनों सांसद दीया कुमारी ने ही ऑनलाइन इस उपवन का उद्घाटन किया था.
यहां सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हरिओम उपवन सिर्फ उपवन नहीं है, ये आदर्श राजनीति के आदर्श पुरुष की आदर्श पाठशाला का उपवन भी है. यहां से प्रकृति के प्रति प्रेरणा के साथ-साथ जरूरतमंदों को रोजगार भी उपलब्ध होगा. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उपवन के लिए जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें:कांग्रेस से अब प्रदेश की जनता पूछ रही है कि 'कब होगा न्याय': मदन दिलावर
संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि हरीओम उपवन में सामाजिक मापदंडों का पालन करते हुए सांसद दीया कुमारी के प्रदेश महामंत्री बनने पर सम्मान किया गया. इस अवसर पर पसुन्द सरपंच अयान जोशी ने मेवाड़ी पगड़ी और इकलाई ओढ़ाकर स्वागत करते हुए उपवन में अब तक किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान सुरेश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, हरीओम फेन्स ग्रुप, टाइगर ग्रुप, पसुंद ग्राम पंचायत सदस्य, कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे.
पढ़ें:कोरोना में परिवहन विभाग ने वाहन चालकों को दी बड़ी राहत, छोटी-मोटी कमियों पर नहीं लगेगा जुर्माना