राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. न ही इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त किया जाएगा. इस कठीन समय में पूरा भाजपा परिवार जनता की सहायता के लिए तत्पर खड़ा है.
उन्होंने कहा कि किसी को भी कोई समस्या है तो वह सांसद हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते हैं. इस कोरोना के समय अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध हों यही मेरा प्रयास है. 1 मई को सांसद दीया कुमारी ने संसदीय क्षेत्र राजसमन्द की आठों विधानसभाओं के लिए सांसद मद से 1 करोड़ 27 लाख रुपये के चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान की थी.
जिसमें विधानसभा मेड़ता और डेगाना के लिए एक क्रिटिकल केयर एंबुलेंस, मेड़ता में 5 लीटर क्षमता वाले 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, डिजिटल एक्सरे, सीबीसी मशीन, डेगाना में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जैतारण में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सो नेब्युलाइजर, 100 पल्स ऑक्सीमीटर की घोषणा की थी.