राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी जादूगर गहलोत के Hypnotism में कैद : सांसद दीया - सांसद ने कांग्रेस पर कसा तंज

राजसमंद में रविवार को सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान की इतिहास की सबसे कमजोर सरकार सिद्ध हुई है. जो किसी संवैधानिक पद की गरिमा को ताक में रखकर देशभर के राजभवनों का घेराव करने की कुयोजना बना रही है.

सांसद ने गहलोत पर साधा निशाना, MP has targeted Gehlot
सांसद ने गहलोत पर साधा निशाना

By

Published : Jul 26, 2020, 4:32 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में जारी सियासत के घमासान के बीच राजसमंद से सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस द्वारा देशभर में राजभवन घेराव के बयान पर निशाना साधते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान की इतिहास की सबसे कमजोर सरकार सिद्ध हुई है. जो किसी संवैधानिक पद की गरिमा को ताक में रखकर देशभर के राजभवनों का घेराव करने की कुयोजना बना रही है.

यह देश को अस्थिर करने वाला राजनीतिक षड्यंत्र है. जिसके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. सांसद ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार सड़कों पर कबड्डी खेलना बंद करें, क्योंकि कोरोना ने घर-घर जाकर खो-खो खेलना शुरू कर दिया है.

पढ़ेंःपायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए

प्रदेश के हालात यह है, कि कोरोना लगभग हर द्वार पर दस्तक देने की तैयारी में है. राज्य में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना मरीज आना अपने आप में चिंता का विषय है. कांग्रेस ने जब से सत्ता संभाली है. प्रदेश में अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली स्थिति है.

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर तंज कसते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि पूरे कांग्रेस पार्टी ही जादूगर गहलोत के हिप्नोटिज्म में कैद है. जो ना ही अपना भला-बुरा सोच पा रही है, ना देश का. कुर्सी के लालच में अपनी ही पार्टी के युवाओं की राजनीति बलि देने वाले गहलोत यह भूल चुके हैं, कि वो इन्हीं युवाओं के दम पर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं.

पढ़ेंःLIVE : सरकार ने राजभवन को भेजा प्रस्ताव, अब 31 जुलाई को सत्र आहूत करने का आग्रह

युवाओं पर ना तो गहलोत का भरोसा है, ना कांग्रेस का. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस युवाओं से घृणा करना बंद करें, नहीं तो आने वाले समय में कांग्रेस सिर्फ उम्रदराज लोगों की पार्टी बनकर रह जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details