राजसमंद.जिले कीप्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से शुक्रवार को अपने कामकाज का लेखा जोखा बताया गया. सरकार की तरफ से जहां घोषणा पत्र में जारी बिंदुओं को पूरा करने का विश्वास जताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा गहलोत सरकार के इस रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठा रही है.
जिसपर राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने राज्य सरकार के 21 माह में 252 चुनावी वादे पूरा करने के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले 6 महीने से गहलोत सरकार स्वयं कोमा में और प्रदेश कोरोना से त्रस्त है.
उन्होंने कहा कि सरकार दिन में सपने देखना बंद करें और धरातल पर उतरकर बेहतर कार्य करे. सांसद ने कहा कि सरकार खुद पांच सितारा होटलों में थी और उनका खर्चा बिजली बिल के माध्यम से जनता से वसूला गया और वसूली आज भी जारी है.