राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के जन घोषणा पत्र एवं मंत्रियों की रिपोर्ट पर सांसद दीया कुमारी ने ली चुटकी - कांग्रेस जन घोषणा पत्र सवाल

गहलोत सरकार की ओर से शुक्रवार को अपने कामकाज का लेखा जोखा बताया गया है. साथ ही सरकार की तरफ से जहां घोषणा पत्र में जारी बिंदुओं को पूरा करने का विश्वास जताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा गहलोत सरकार के इस रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठा रही है.

राजसमंद न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, rajasmand news
कांग्रेस के जन घोषणा पत्र व मंत्रियों की रिपोर्ट पर सांसद ने किए सवाल

By

Published : Oct 3, 2020, 8:22 PM IST

राजसमंद.जिले कीप्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से शुक्रवार को अपने कामकाज का लेखा जोखा बताया गया. सरकार की तरफ से जहां घोषणा पत्र में जारी बिंदुओं को पूरा करने का विश्वास जताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा गहलोत सरकार के इस रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठा रही है.

जिसपर राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने राज्य सरकार के 21 माह में 252 चुनावी वादे पूरा करने के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले 6 महीने से गहलोत सरकार स्वयं कोमा में और प्रदेश कोरोना से त्रस्त है.

उन्होंने कहा कि सरकार दिन में सपने देखना बंद करें और धरातल पर उतरकर बेहतर कार्य करे. सांसद ने कहा कि सरकार खुद पांच सितारा होटलों में थी और उनका खर्चा बिजली बिल के माध्यम से जनता से वसूला गया और वसूली आज भी जारी है.

पढ़ें:इंस्पायर अवार्ड में झुंझुनू का दोहरा कीर्तिमान, आइडिया भेजने में देश और प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान

जनजागरूकता अभियान से आमजन को जुड़ना चाहिए, तभी कोरोना हारेगा : उदयलाल आंजना...

राजसमंद में कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति जन जागरूकता को लेकर गहलोत सरकार लगातार प्रयासरत है.

ऐसे समय में जनता को जागरूक रहना और सावधानी बरतते हुए मास्क पहनकर बाहर निकलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. क्योंकि अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है. प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री अपने-अपने जिले के दौरे पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details