राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को लोकसभा में बजट की द्वितीय सत्र के दौरान रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल परियोजनाओं का मूर्त रूप दिए बगैर विकास की कल्पना करना बेमानी होगी. दीया कुमारी ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता की अंतिम आशा मोदी सरकार से है. राजसमंद में ब्रॉडगेज का सपना अगर कोई पूरा कर सकता है तो वह सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार ही पूरा कर सकती है.
केंद्रीय रेल राज्यमंत्री से मिलीं सांसद दीया कुमारी सांसद दीया कुमारी ने मावली से मारवाड़ रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन, मेड़ता से पुष्कर नई रेलवे लाइन, नागौर से ब्यावर नई रेलवे लाइन का कार्य सर्वे, कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव को लेकर भी विचार-विमर्श किया. चर्चा के दौरान सांसद ने बताया कि राजसमंद क्षेत्र मार्बल बहुल क्षेत्र है. जहां देश और विदेश के मार्बल व्यवसाई आते हैं.
पढ़ेंःअपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजों को शिफ्ट किए जाने से विधायक अशोक लाहोटी नाराज, सदन में उठाया
मार्बल के साथ ग्रेनाइट, सीमेंट, जिंक और टायर जैसे बड़े उद्योग यहां विद्यमान है और यहां विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है. भीम और ब्यावर जैसे क्षेत्रों से हजारों की संख्या में नौजवान भारतीय सेना में भर्ती होते हैं. इसलिए सामाजिक दृष्टिकोण से भी इस क्षेत्र को ब्रॉडगेज की तत्काल आवश्यकता है. वहीं सांसद दीया कुमारी ने मंत्री को राजसमंद का दौरा करने को भी कहा है.
संसदीय क्षेत्र के मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद ने रेल राज्य मंत्री से भावना जाट का परिचय और सहायता की मांग करते हुए कहा कि राजसमंद के रेलमगरा तहसील के काबरा की बेटी भावना जाट ने रांची में नेशनल वाकिंग चैंपियनशिप में नए राष्ट्रीय कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक क्वालीफाई करते हुए राजस्थान का ही नहीं पूरे देश का नाम भी गौरवान्वित किया है. विभाग को इसकी हर संभव सहायता करनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने भावना जाट का अभिनंदन करते हुए ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.