राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी की मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात, राजसमंद के कई मुद्दों को लेकर की चर्चा - Rajsamand News

सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद के कई मुद्दों को लेकर बातचीत की.

सांसद दीया कुमारी की मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात, Rajsamand News
सांसद दीया कुमारी की मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात

By

Published : Jan 29, 2020, 8:02 PM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद के कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार के आमान परिवर्तन के लिए केंद्र सरकार के साथ संयुक्त उपक्रम चला कर जनता को राहत प्रदान करनी चाहिए.

सांसद दीया कुमारी की मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात करते हुए संसदीय क्षेत्र के लंबित आमान परिवर्तन के साथ नई रेल परियोजनाओं, स्वास्थ्य केंद्रों को क्रमोन्नत करने और पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विस्तार से वार्ता की.

पढ़ें- जल्द मिल सकता है टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा, कटारिया ने जारी किए निर्देश

मीडिया संयोजक लड्ढा ने बताया कि दीया कुमारी ने संसदीय क्षेत्र राजसमंद के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएससी रैण मेड़ता तक बढ़ाए जाने, भीम देवगढ़ के आसपास क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु, चंबल-भीलवाड़ा परियोजना फेज 2 का पैकेज एक का विस्तार कर पेयजल आपूर्ति कराई जाने, आमेट और कुंभलगढ़ के लिए माही बजाज सागर जोखन बांध में पानी लाकर पेयजल योजना से आपूर्ति योजना स्वीकृत करवाए जाने के लिए अनुरोध किया. वहीं, डीबी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इन सभी मुद्दों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details