राजसमंद. लोकसभा सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद, मेड़ता और डेगाना में कोविड जांच और अन्य सुविधाओं के संबंध में राज्य सरकार से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है.
सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र में कोविड के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय के संबंध में जिले के मेडिकल एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से विस्तार से जानकारी ली. वीसी के दौरान सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के साथ ही प्लाज्मा सेपरेटर मशीन का इंतजाम नहीं होने का जिक्र भी किया.
पढ़ें-कोविशिल्ड वैक्सीन की 5.5 लाख डोज पुणे से पहुंची जयपुर
उन्होंने बताया कि राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित आरके चिकित्सालय और नाथद्वारा के राजकीय चिकित्सालय में कम से कम 10 और वेंटिलेटर की अतिशीघ्र आवश्यकता है. इसके साथ ही राजसमंद मुख्यालय पर अच्छी व्यवस्था भी तत्काल करने की बात कह. दीया कुमारी ने राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमी को लेकर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि राजसमंद, मेड़ता और डेगाना की स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमी को लेकर राज्य सरकार को जल्द से जल्द इस दिशा में ध्यान देना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाएं जिसके चलते कोरोना पर रोकथाम हो सके.