देवगढ़ (राजसमंद).जिले में सांसद दीया कुमारी शनिवार को देवगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके अलावा सांसद ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
जिसके बाद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन का जवाब देने के लिए मतदाता इन नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही बिजली बिल और बेरोजगारी के दो मुद्दे ही कांग्रेस को चुनाव में पटखनी देने के लिए पर्याप्त है.
साथ ही उन्होंने कहा कि भीम देवगढ़ विधानसभा की देवगढ़ नगर पालिका में सूरज दरवाजा बस स्टैंड पर वार्ड नं 23 से भाजपा प्रत्याशी सुनीता धाभाई, वार्ड नं 24 से प्रत्याशी अनमोल उपाध्याय के समर्थन में आयोजित चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं.