राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली बिल और बेरोजगारी के मुद्दे कांग्रेस को पटखनी देने के लिए पर्याप्त: सांसद दीया कुमारी

राजसमंद के देवगढ़ में शनिवार को सांसद दीया कुमारी नगर पालिका चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके अलावा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

MP Dia Kumari addresses the election meeting
सांसद दीया कुमारी ने किया चुनावी सभा को संबोधित किया

By

Published : Jan 23, 2021, 10:40 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले में सांसद दीया कुमारी शनिवार को देवगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके अलावा सांसद ने भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

जिसके बाद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के कुशासन का जवाब देने के लिए मतदाता इन नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही बिजली बिल और बेरोजगारी के दो मुद्दे ही कांग्रेस को चुनाव में पटखनी देने के लिए पर्याप्त है.

साथ ही उन्होंने कहा कि भीम देवगढ़ विधानसभा की देवगढ़ नगर पालिका में सूरज दरवाजा बस स्टैंड पर वार्ड नं 23 से भाजपा प्रत्याशी सुनीता धाभाई, वार्ड नं 24 से प्रत्याशी अनमोल उपाध्याय के समर्थन में आयोजित चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं.

पढ़ें:महाराष्ट्र का अतुल 700 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों को मानसिक तनाव के बारे में जागरूक करते हुए पहुंचा जैसलमेर

यहीं सबसे बड़ा कारण है जो आम मतदाता का विश्वास भाजपा पर कायम है. इस दौरान भीम के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे.

बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे विचार गोष्ठी, बालिकाओं को अधिकारों के बारे में किया जागरूक

जिले के देवगढ़ में शनिवार को बालिका दिवस के साप्ताहिक आयोजन के उपलक्ष्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के करियर महिला मण्डल और महिला अधिकारिता विभाग राजसमंद की ओर से आयोजित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details