राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: मौसम का बदला-बदला मिजाज, सुबह ठंड तो दोपहर में गर्मी का एहसास - राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप

प्रदेश भर में सर्द हवाओं का रुख अब भी सख्त है. जहां सुबह शीतलहर लोगों को कपकपा देती है तो वहीं दोपहर होते होते धूप गर्मी का अहसास भी करवा देती है. शुक्रवार को जहां बादलों की आवाजाही के चलते मौसम खुशनुमा रहा तो वहीं एक बार फिर सर्दी का अहसास भी हुआ.

weather news in rajsamand, राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप
मौसम का बदला-बदला मिजाज

By

Published : Jan 31, 2020, 5:31 PM IST

राजसमंद.प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं इसी कड़ी में राजसमंद जिले में भी शुक्रवार को मौसम के मिजाज में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिला. जहां सुबह शीतलहर का दौर जारी रहा तो वहीं दोपहर होते ही कड़क धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया. पूरा दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. जिससे मौसम भी खुशनुमा हो गया.

मौसम का बदला-बदला मिजाज

राजसमंद में जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. जिसके कारण शहर के बाशिंदों को सर्दी का एक बार सुबह फिर एहसास हुआ. दिनभर मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव का दौर जारी रहा जहां सुबह 10 बजे तक घना कोहरा और धुंध छाई रही. जिससे वाहन चालकों को भी विजिबिलिटी कम होने से परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन दोपहर बाद एकदम से सूर्यदेव ने तीखे तेवर दिखाए. जिससे लोगों को सर्दी से थोड़ा छुटकारा मिला और गर्मी का एहसास हुआ.

पढ़ें- बाल शोषण के खिलाफ 'मुक्ति कारवां' का आगाज, डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी

पिछले सप्ताह भर में लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव का दौर जारी है. वहीं शाम होते ही फिर से सर्द हवाओं का दौर जारी हुआ. जिस से बचाव के लिए शहर के बाशिंदे अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details