राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिए 20 ऑक्सीमीटर - मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट

राजसमंद में मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों को 20 ऑक्सीमीटर दान किए हैं. ये ऑक्सीमीटर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का ऑक्सीजन व पल्स रेट देखने के काम आएंगे.

oximeter donate to policemen, Mohan Kanhaiya Charitable Trust
मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिए 20 ऑक्सीमीटर

By

Published : May 21, 2021, 12:00 PM IST

राजसमंद. कोरोना के संकटकाल में पुलिसकर्मी दिन-रात जान जोखिम में डालकर आमजन की सेवा में कार्यरत है, चाहे जैसा मौसम हो, सुबह शाम जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मी अपने अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए डटे हुए हैं. कोरोना वॉरियर्स इन पुलिसकर्मीयो में कई तो ऐसे हैं, जो महीनों से अपने परिवार वालों से मिले तक नहीं. ऐसे जाबाज जवानों कि स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राजसमंद में मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट ने 20 ऑक्सीमीटर दिए.

मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक महेंद्र कोठारी एवं आरोग्य भारती ने केलवा के सभी थानाें और एसपी ऑफिस के कर्मचारियाें के लिए एएसपी राजेश गुप्ता को 20 ऑक्सीमीटर दिए, जो कि दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियाें का ऑक्सीजन व पल्स रेट देखने के काम आएंगे. वहीं ट्रस्ट केलवा क्षेत्र में काेराेना मरीजों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ 12 हजार लोगों को काढ़ा वितरण किया.

पढ़ें-मानवता की मिसाल बने किशन, अपने साथियों के साथ कोरोना मृतकों कर रहे हैं अंतिम संस्कार

ट्रस्ट के संस्थापक महेंद्र काेठारी ने बताया कि सब की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियाें ऑक्सीजन चेक करने और प्रत्येक थाना क्षेत्र में जवानाें की आक्सीजन व पल्स चेक करने के लिए आराेग्य भारती के साथ मिलकर 20 ऑक्सीमीटर पुलिस काे दिए और 2 अन्य लाेगाें काे वितरण किए. इस दाैरान आराेग्य भारती के शैलेश चोरड़िया, बजरंग दल के राजेश सांवरिया, आरएसएस के नगर कार्यवाह महेंद्रपुरी, भीम डिप्टी हमेंतकुमार, कुंभलगढ़ डिप्टी नरपतसिंह, नाथद्वारा डिप्टी जितेंद्र आंचलिया व राजसमंद डिप्टी बैनीप्रसाद मीणा माैजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details