राजसमंद. कोरोना के संकटकाल में पुलिसकर्मी दिन-रात जान जोखिम में डालकर आमजन की सेवा में कार्यरत है, चाहे जैसा मौसम हो, सुबह शाम जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मी अपने अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए डटे हुए हैं. कोरोना वॉरियर्स इन पुलिसकर्मीयो में कई तो ऐसे हैं, जो महीनों से अपने परिवार वालों से मिले तक नहीं. ऐसे जाबाज जवानों कि स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राजसमंद में मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट ने 20 ऑक्सीमीटर दिए.
मोहन कन्हैया चैरिटेबल ट्रस्ट संस्थापक महेंद्र कोठारी एवं आरोग्य भारती ने केलवा के सभी थानाें और एसपी ऑफिस के कर्मचारियाें के लिए एएसपी राजेश गुप्ता को 20 ऑक्सीमीटर दिए, जो कि दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियाें का ऑक्सीजन व पल्स रेट देखने के काम आएंगे. वहीं ट्रस्ट केलवा क्षेत्र में काेराेना मरीजों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ 12 हजार लोगों को काढ़ा वितरण किया.