राजसमंद. कोरोना वायरस को लेकर राजसमंद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और एलर्ट मोड पर काम कर रहा है. बता दें कि अब तक यहां कोरोनावायरस अपनी पहुंच नहीं बना पाया है और आगे भी यह क्रम बना रहे इसके लिए प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा है. लेकिन कोरोना वायरस की संभावनाओं के चलते शनिवार को कांकरोली के रैती मोहल्ले में बाहर से आकर ठहरे एक परिवार की सूचना पर उन्हेंं अस्पताल में जांच के लिये ले जाया गया.
जिसे लेकर एकबारगी पुलिस और प्रशासन के साथ आसपास के लोग भी घबरा गए लेकिन जब पता चला कि यह तो एक पूर्वाभ्यास था अर्थात प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल किया गया था. इसके बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इसके पीछे एक मुख्य उद्देश्य था कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लगी टीमों की तत्परता की जांच की जा सके.