राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना मरीज की सूचना से हड़कंप, बाद में पता चला मॉक ड्रिल थी

कोरोना वायरस की संभावनाओं के चलते शनिवार को कांकरोली के रैती मोहल्ले में बाहर से आकर ठहरे एक परिवार की सूचना पर उन्हेंं अस्पताल में जांच के लिये ले जाया गया. जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन के साथ आसपास के लोग भी घबरा गए लेकिन बाद में पता चला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल किया गया था. जिसका मुख्य उद्देशय कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगी टीमों की तत्परता की जांच करना था.

राजसमंद न्यूज, rajasthan news, hindi news, corona virus, कोरोना वायरस
राजसमंद में कोरोना को लेकर की गई मॉक ड्रिल

By

Published : Apr 11, 2020, 10:45 PM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस को लेकर राजसमंद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और एलर्ट मोड पर काम कर रहा है. बता दें कि अब तक यहां कोरोनावायरस अपनी पहुंच नहीं बना पाया है और आगे भी यह क्रम बना रहे इसके लिए प्रशासन लगातार कोशिशों में जुटा है. लेकिन कोरोना वायरस की संभावनाओं के चलते शनिवार को कांकरोली के रैती मोहल्ले में बाहर से आकर ठहरे एक परिवार की सूचना पर उन्हेंं अस्पताल में जांच के लिये ले जाया गया.

राजसमंद में कोरोना को लेकर की गई मॉक ड्रिल

जिसे लेकर एकबारगी पुलिस और प्रशासन के साथ आसपास के लोग भी घबरा गए लेकिन जब पता चला कि यह तो एक पूर्वाभ्यास था अर्थात प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल किया गया था. इसके बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इसके पीछे एक मुख्य उद्देश्य था कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लगी टीमों की तत्परता की जांच की जा सके.

पढ़ें:कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33

इस मौके पर प्रशासन, नगर परिषद, मेडीकल विभाग की गाड़ियां एक साथ रवाना हुई और रैती मोहल्ले में पहुंचकर परिवार को अपने कब्जे मे लिया. जिसके बाद सैनिटाइज का छिड़काव कर पूरे परिवार को जिला आर के अस्पताल ले जाया गया. इसके साथ ही बाजारों में खुली मेडीकल और दूध की दुकानों को भी बंद करवाकर पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया. जिससे लोगों मे पॉजेटिव मरीज मिलने की दहशथ मच गई. इसके कुछ देर बाद प्रशासन ने मॉकड्रील की पुष्टि की. जिससे लोगों को राहत मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details