नाथद्वारा (राजसमंद).जिले के नजदीकी गांव कोठारिया ग्राम पंचायत में 82 मनरेगा मजदूरों के जरिए जल संरक्षण के लिए कोठारिया चक-बी में तालाब की पाल मजबूत करने और तालाब को गहरा करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं अन्य श्रमिकों से एक अन्य साइट के मस्टरोल में स्कूल मैदान के समतली करण का कार्य करवाया जा रहा है.
राजसमंदः नाथद्वारा उपखंड की पंचायतों में शुरू किया गया मनरेगा योजना का कार्य - Rajasthan news
कोरोना संक्रमण के काल में मजदूर और गरीब लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए राजसमंद के नाथद्वारा उपखंड में पंचायतों में मनरेगा कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत अधिक से अधिक मजदूरों के लिए जॉब कार्ड बनवाए जा रहे हैं.
राजसमंद में मनरेगा योजना का कार्य शुरू
पढ़ेंः लॉकडाउन ने मिटाई परिवारों के बीच की दूरियां, साथ बिता रहे समय
पटवारी प्रवीण महात्मा ने बताया कि उपखंड अधिकारी और तहसीलदार के निर्देशन में समय समय पर कार्य का निरक्षण किया जाएगा. वर्तमान में चार साइट पर कुल 217 श्रमिक कार्य कर रहे है जिनमे जल संरक्षण , मैदान समतलीकरण, कटीली झाड़ियां हटाने आदि के कार्य किए जा रहे है. वहीं सभी श्रमिकों के बीच उचित दूरी, मास्क और सेनेटाइजर आदि के उपयोग को लेकर निर्देशित किया गया है.