राजसमंद. कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है, क्योंकि जिले में शुक्रवार को दूसरा कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिला है. वहीं जनप्रतिनिधि भी लगातार बैठक कर रहे हैं. शुक्रवार को भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने प्रवासियों के आगमन और क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर भीम देवगढ़ उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली.
विधायक ने बैठक में केंद्र सरकार से प्रवासियों के घर वापसी की अनुमति की पश्चात हजारों की संख्या में आने वाले प्रवासियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने, भोजन और सुलभ सुविधाओं पर चर्चा की है. साथ ही इस बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. वहीं बैठक में विधायक ने कई अधिकारियों से आवश्यक कदम उठाने को लेकर सुझाव लिए है.
पढ़ेंःमजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं, श्रमिक दिवस पर उन्हें नमन: सतीश पूनिया
विधायक सुदर्शन सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बाद भीम देवगढ़ विधानसभा में लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर रहे हैं. जिससे कि आने वाले प्रवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. वहीं उन्होंने बताया कि भीम विधानसभा में लगातार राशन सामग्री के किट वितरित किए जा रहे है. जिससे कि कोई भी व्यक्ति विधानसभा में भूखा न सोए इसकी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
राजसमंद में सेल्फी विद मास्क अभियान की शुरुआत-
कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सरकारें लगातार प्रयासरत है. इसके लिए जनता से सरकार द्वारा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी अलग-अलग अभियान चलाकर जनता को इस महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतनी की अपील कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा राजसमंद जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में सेल्फी विद मास्क अभियान की शुरुआत की गई है.
जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि 23 मंडलों के 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने मास्क लगाकर अभियान की शुरुआत की है. जिसमें हाथ से बने हुए मास्क, रेडिमेंट मास्क का उपयोग किया गया है. साथ ही इस अभियान द्वारा आमजन को मास्क पहने के लिए प्रेरित करते हुए प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा सेल्फी विद मास्क लिख कर मास्क पहन ने, सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन में दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए अपील की जा रही है.
पढ़ेंःस्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
भाजपा पार्टी जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा राजसमंद जिले में इस महामारी में जरूरतमंद को खाद्य सामग्री भोजन पैकेट आदि सेवा कार्यों को अपनी पूरी निष्ठा के साथ पूर्ण कर रहा है. साथ ही सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपील कि इस विकट परिस्थितियों में मोर्चा के सभी कार्यकर्ता लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करें.