राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानेटा गांव की शराबबंदी प्रतिज्ञा में विधायक ने दी आहुति, 9 अप्रैल को ऐतिहासिक मतदान की अपील

9 अप्रैल को थानेटा गांव शराब ठेकों से मुक्ति के लिए ऐतिहासिक मतदान करने जा रहा है. गांव के कई बाशिंदे जो बाहर शहरों में रहकर काम कर रहे हैं, मतदान के लिए छुट्टी लेकर घर पहुंच रहे हैं. वहीं, भीम-दवेगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भी 9 अप्रैल को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.

Thaneta Village in Bhim, voting on liquor ban in thaneta village
थानेटा गांव की शराबबंदी प्रतिज्ञा में विधायक ने दी आहुति

By

Published : Apr 7, 2021, 9:49 AM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के भीम क्षेत्र के थानेटा ग्राम पंचायत में 09 अप्रैल को होने वाले शराबबंदी मतदान को लेकर अब ग्रामीणों ने पूरी तरह से जोरो शोरो तैयारी की जा रही है. मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में जान फूक दी. विधायक सुदर्शन सिंह रावत थानेटा पहुंचे जहां शराबबन्दी हेतु 9 अप्रेल को मतदान होना हैं.

यहां विधायक ने विशाल जनसमुह को सम्बोधित करते हुए कहा कि शराबबन्दी हेतु स्वर्णीम अवसर है. यहां की जनता को दिनांक 09 अप्रेल 2021 को बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के ऐतिहासिक मतदान कर जीत हासिल कर अभियान को सफल बनाकर उदाहरण पेश करना हैं. ताकि शराबबन्दी होने से ग्राम पंचायत सुख समृद्धि की और अग्रसर हो और विशेषकर महिलाओं को राहत प्राप्त हो. नवयुवक शराब जैसे नशे छोड़ रोजगार के लिए प्रेरित हो सकें.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ जेल में हुई थी प्रदेश की सबसे बड़ी फरारी, एक साथ भागे थे 23 बंदी, 6 की गिरफ्तारी अब भी शेष

गौरतलब हैं की विधायक रावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके गत भीम दौरे के समय आग्रह किया था कि ग्रामवासियों के उत्थान के लिए जहां भी शराबबन्दी के लिए मतदान की मांग हो उसे जनहित में स्वीकर किया जाये. इस पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था की जहां-जहां से भी शराबबन्दी के लिए वोटिंग की मांग हो, उसे त्वरित स्वीकार किया जाए.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

हालांकि विधायक रावत के स्वागत सत्कार में लोग कोरोना गाइडलाइन की पालना में सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए. यहां तक की खुद विधायक और उनके सहयोगियों ने भी किसी प्रकार की गाइडलाइन की पालना नहीं की. बिना मास्क पहले ही विधायक रावत ने जनसमूह को संबोधित भी किया.

इससे पूर्व विधायक रावत का जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया गया. सुदर्शन सिंह रावत ने शहीद नारायण सिंह के स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर शहीद को नमन किया. वहीं पिछले दो महा से थानेटा सरपंच दिक्षा चौहान के सानिध्य में मतदान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details