देवगढ़ (राजसमंद).विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मंगलवार को मजदूर किसान शक्ति संघटन शिवपुर द्वारा आयोजित मनरेगा संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान विधायक रावत ने मनरेगा की कार्ययोजनाओं और मनरेगा का काम सुचारू रूप से चालू किए जाने और अन्य कई कार्यों को जोड़ने, ग्रामीण क्षेत्र में विकास के कार्यों और रोजगार उत्पन्न करने और अन्य कई विकास कार्यों को लेकर लिए चर्चा की. साथ ही विधायक ने लोगों की सभी की समस्यों से रू-ब-रू हुए. विधायक रावत ने अपने सम्बोधन में कहा की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना इस विश्वव्यापी कोरोना महामारी में ग्रामीण क्षेत्र में मजदूर और दिहाड़ी वर्ग के लोगों के लिए रोजगार का वरदान साबित हुई है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेताओं में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं पायलट, CM गहलोत नंबर दो पर
विधायक रावत ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान देश में मनरेगा योजना से ही अर्थव्यवस्था सुचारू रही, वरना देश में भुखमरी के हालत उत्पन्न हों सकते थे. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मनरेगा की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. मनरेगा योजना के अंतगर्त सभी लोगों को 'पूरा काम पूरा दाम' प्राप्त हो और रोजगार सहायकों और अन्य सभी को समय पर वेतन भुगतान करने के लिए अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि हम सभी मिलकर सभी को ज्यादा से ज्यादा रोजगार और काम दे पाएगे, तो ग्रामीणों को रोजगार भी प्राप्त होगा. विधायक रावत ने कांग्रेस सरकार की मंशा जाहीर करते हुए कहा कि राज्य सरकार मनरेगा योजना कों लम्बे समय तक चलाते हुए सभी कों 'पूरा काम पूरा दाम' देते हुए ग्रामीणों क्षेत्र में विकास और रोजगार उत्पन्न कर अर्थव्यवस्था कों पटरी पर लाने के लिए वचनबद्ध है.