राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान

राजसमंद के भीम से विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शुक्रवार को देवगढ़ पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की. इस दौरान विधायक रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका तुरंत समाधान किया.

Rajsamand Bhim News, Rajasthan News
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की जनसुनवाई

By

Published : Jun 26, 2020, 8:41 PM IST

राजसमंद.जिले के भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शुक्रवार को जनता की समस्याओं के त्वरित गति से निराकरण करने के लिए देवगढ़ पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की. इस दौरान विधायक रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका तुरंत समाधान किया. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की.

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने की जनसुनवाई

भीम विधायक ने जनसुनवाई में ग्रामीण क्षेत्र के कई लोगों को लाभान्वित किया. साथ ही विकास कार्यों और सार्वजनिक समस्याओं का समाधान कराया. जिसके लिए सभी ग्रामीणों ने उसका आभार व्यक्त किया. इसके अलावा विधायक रावत ने सभी पंचायतों का दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि, लॉकडाउन के दौरान किसी भी गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूर को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों का भी शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा है.

इस अवसर पर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाकर लोगों ने कोरोना काल में जारी निर्देशों का पूरा पालन किया गया. वहीं, इस दौरान उपखण्ड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी, विकास अधिकारी, तहसीलदार उगम सिंह, विद्युत विभाग, पीडबल्यूडी, पीएचईडी, नगर पालिका, श्रम विभाग और सभी उपखण्ड और ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे.

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने जनता की समस्या का किया समाधान

जनता की समस्यों का तुरंत हो समाधान - विधायक सुदर्शन सिंह रावत

भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि, सभी अधिकारी अपने कार्यालय में सोमवार से प्रत्येक कार्य दिवस में समय निश्चित करें. साथ ही जनसुनवाई प्रारंभ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होेंने कहा कि, विभाग के अधिकारी कोरोना महामारी आपदा काल और वर्षा ऋतु के आगमन के दौरान किसानों और आमजनों की समस्या के समाधान करें.

पढ़ेंःराजसमंद: विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला कारागृह का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि, वो किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं. अधिकारी सप्ताह में प्रतिदिन पंचायतवार उपभोक्ता के समस्या निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे. सभी विभाग के अधिकारियों के नम्बर सार्वजनिक किए जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर सभी को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे ग्रामीण सीधा संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इस अवसर पर स्थानीय अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details