राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पटवारियों की हड़ताल से किसानों को भारी नुकसान-नारायण सिंह देवल

राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने राज्य के किसानों के साथ अन्याय किया है. प्रदेश में हो रही पटवारियों की हड़ताल से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. प्रदेश में हो रही इस हड़ताल से जिले में गिरदावरी समय पर पूरी नहीं हो पा रही है. जिससे जिले के साथ ही प्रदेश के किसानों को इस फसल से होने वाले लाभ से वंचित हो जाएंगे.

Narayan Singh Deval on strike of Patwaris, पटवारियों की हड़ताल पर बोले नारायण सिंह देवल
पटवारियों की हड़ताल पर बोले नारायण सिंह देवल

By

Published : Mar 2, 2021, 8:26 PM IST

राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी मंगलवार को मीडिया से रुबरु हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और रानीवाड़ा से विधायक नारायण सिंह देवल ने पटवारियों की हड़ताल पर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटवारियों की ओर से जो हड़ताल की जा रही है, उससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि जो गिरदावरी फरवरी माह में बनने वाली थी जो अभी तक नहीं बन पाई है.

अगर गिरदावरी नहीं बनेगी तो जिले के किसान समर्थन मूल्य पर अपने फसल नहीं बेच पाएंगे. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए भी गिरदावरी की आवश्यकता होती है, जो पटवारियों की हड़ताल की वजह से नहीं बन पाई है. जिसके कारण राज्य के किसानों को इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

गहलोत सरकार से कहना चाहूंगा कि राजसमंद जिले में 239 पटवारियों में से सिर्फ 83 ही कार्यरत है, अब आपकी इस सरकार में किसानों के साथ जो अन्याय हो रहा है और जो नुकसान हो रहा है, उसका जिम्मेदार कौन है. देवल ने आगे कहा कि में राजसमंद जिले के साथ ही प्रदेश के किसानों से आह्वान करता हुं कि यह कांग्रेस सरकार किसानों को बहका रही है, जब कि सच्चाई यह है कि यही कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

पढ़ें-झालावाड़: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पुत्री और पत्नी घायल

राजसमंद विधानसभा उपचुनाव प्रबंधक प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान ने किसानों से कहा कि इस कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है, अब हम सभी को एक होकर के इस उपचुनाव में इस किसान विरोधी गहलोत सरकार को हराकर के सबक सिखाना है और भाजपा को विजयी बनाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details