राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश में होने वाले तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. इस बीच राजसमंद से भाजपा विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश की सीमाओं पर आवागमन नियंत्रित करने के आदेश बड़े ही विचित्र है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में जल जीवन मिशन की कछुआ चाल...जलशक्ति मंत्री शेखावत ने गहलोत को लिखा पत्र
राज्य से बाहर जाने वालों को पास लेना आवश्यक है, लेकिन आने वालों पर कोई रोक नहीं है. विधायक माहेश्वरी ने कहा कि सीमाएं सील करने के आदेश को कोरोना महामारी से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस विधायकों के असंतोष से भयभीत है. इसलिए बाहर जाने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है. माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस लोकतंत्र और विधि के शासन की धजियां उड़ा रही हैं.