राजसमंद. जिले के भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कोरोना महामारी को लेकर पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद और असहाय परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने और लोगों को खाद्य सामग्री, राशन, फल सब्जी आदि व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा कि घबराएं नहीं जागरूक रहें, अपने घरों में रहें. आप जहां हैं, वहां सुरक्षित रहें और लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करें.
विधायक रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कोरोना राहत के लिए विधायक मद से 60 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है. जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को एक-एक लाख और भीम देवगढ़ कस्बे के लिए तीन-तीन लाख की राशि राहत कार्य में प्रदान की गई है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
साथ ही बताया कि भीम उपखंड क्षेत्र में 62,972 परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत घर घर जाकर निःशुल्क राशन सामग्री वितरित की गई है, साथ ही जो परिवार पात्रता रखता है और खाद्य सुरक्षा से वंचित है, उनके नाम 2 दिन का सघन अभियान चलाकर सूची में नाम जोड़ने और अगले सप्ताह में राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.
शराब की बिक्री पर रोक लगाए-
लॉकडाउन के दौरान भी ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शराब की बिक्री से संबंधित बात पर विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने पुलिस उप-अधीक्षक और सीआई को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए. कोरोना वायरस के दौर में लोग पैसों के लिए मोहताज हैं और शराब व्यापारी शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पढ़ेंःकोरोना से जंग: आपदा प्रबंधन विभाग आया आगे, स्वास्थ्य विभाग को 99 करोड़ की मदद
भीलवाड़ा से आसींद, बदनोर, भादसी मार्ग से अवैध शराब परिवहन होकर थानेटा लसाडिया, अजीतगढ़, बल्लीजसा खेड़ा आदि क्षेत्रों में सप्लाई पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करें. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाए.
कालाबाजारी पर निगरानी रखे-
जिसमें सरपंच प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड पंच और बीट कॉन्स्टेबल को सम्मिलित करते हुए वंचित वर्ग को चिन्हित कर खाद्य सामग्री वितरित करने, कालाबाजारी पर निगरानी रखने, अवैध शराब बिक्री, गेहूं की गुणवत्ता और निश्चित मात्रा में गेहूं वितरण करने को लेकर नियंत्रण रखें. वहीं राशन डीलर द्वारा गबन करने पर किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
विधायक ने कहा कि उपखंड क्षेत्र में 13348 पंजीकृत श्रमिकों और 1308 चयनित व्यक्तियों को 2500 रुपए सहायता राशि उनके खाते में जमा कर राहत प्रदान किए. विधानसभा क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. साथ ही आम जनता संयम रखें मेरे विधायक मद का संपूर्ण पैसा राहत कार्य में खर्च करने को तैयार हूं, आप सहयोग करें.
पढ़ेंः9 अप्रैल को शब-ए-बरात का त्योहार, घर में रहकर कोरोना से बचाव की दुआ करने की अपील
गुजरात महाराष्ट्र से मजदूर वर्ग आए हैं, उनमें भी पीड़ित लोगों को चिन्हित कर ₹2500 सहायता राशि प्रदान की जाएगी. आगामी 8 अप्रैल तक शत-प्रतिशत राशन वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो गेहूं का वितरण किया जाएगा.
साथ ही उपखंड अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में किराना की दुकानों पर खाद्य सामग्री की सूची बनाकर दर निर्धारित करते हुए कालाबाजारी पर अंकुश लगाए पहले चेतावनी दे. साथ ही नहीं माने तो सख्त कार्रवाई करें.